कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह की अध्यक्षता में सूकर क्षेत्र सोरों में हरि की पौड़ी के जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में एक आवष्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में हरि की पौड़ी और पंचकोसी परिक्रमा स्थल के सौन्दर्यकरण की कार्ययोजना ऐमन कन्सलटेंट संस्था द्वारा प्रस्तुत की गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव देकर इसे और अधिक सुंदरए आकर्षक और श्रद्वालुओं के लिये सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीर्थस्थल सोरों के सौन्दर्यकरण में पुरातत्व एवं आधुनिकता का मिश्रण होना चाहिये। ताकि यहां की एक अलग पहचान बने। सोरों के प्रत्येक मंदिर को किस राजा ने कब बनवायाए इसकी जानकारी अंकित करते हुये पत्थर लगना चाहिये। परिक्रमा मार्ग में जो भी मन्दिर हैं उनका सौन्दर्यकरण किया जाये। पुराने मन्दिरों और हरि की पौड़ी के जीर्णोद्वार में उसी बिल्ंिडग मैटेरियल का प्रयोग किया जायेए जो उसमें हुआ हैए जिससे पुरातत्व की पहचान बनी रहे। यहां श्रद्वालुओं के लिये आधुनिक सुविधायें जैसे ए0सी0युक्त पे एण्ड यूज पिंक टाइलेट्सए चेंजिंग रूमए पर्याप्त लाइटेंए पेयजल व्यवस्थाए बैठने हेतु मजबूत बेंचें कुर्सियां आदि उपलब्ध कराई जायें। संस्था द्वारा बताया गया कि रघुनाथ मन्दिर के आसपास 150 मीटर तक डवलपमेंट कार्य होगाए जिससे वहां के 08 घाट डबलप हो जायेंगे। हरि की पौड़ी की वर्तमान में सीढ़ियां अधिक ऊंची हैं और फिसलन भी रहती है। इन्हें मात्र 6 इंच ऊंचा करके सुविधाजनक बनाया जायेगा। पेयजल के लिये एसी चिलर आरओ की व्यवस्था की जायेगी। लाइट फिटिंग्स अण्डर ग्राउण्ड होगी। पंचकोसी परिक्रमा स्थल पर 05 कि0मी0 में 165 एलईडी लाइटे लगाई जायेंगी। बैठक में चेयरमैन सोरों मुन्नी देवी, राधाकृष्ण दीक्षित, ईओ सोरों कुलकमल सिंह, जेई न0पा0सोरों, निर्माण कार्यदायी संस्था अलीगढ़ से महाप्रबन्धक विनोद विहारी, सहायक परियोजना प्रबन्धक षिवपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
पुरातत्व एवं आधुनिकता के मिश्रण से होगा सोरों का सौन्दर्यकरण- डीएम
Loading...