कासगंज/सहावर। कस्बा के बोंदर रोड स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर मैं शिव मंडल कमेटी के द्वारा साफ सफाई व पुताई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंडल कमेटी अध्यक्ष सोहित ठाकुर ने अपनी देख रेख में खुद पूरी कमेटी के साथ पुताई का काम किया ।वही मंदिर के महंत केशव शर्मा में बताया शिवरात्रि के दिन मंदिर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा व शाम को शिव विवाह का कार्यक्रम रहेगा। मंदिर पर कार्य के समय मौजूद रहे जोगेश श्रीवास्तव प्रिंस श्रीवास्तव रितिक श्रीवास्तव नितिन शर्मा रवि वर्मा बसंत कोरी राघव भारद्वाज शिवम सैनी राजा भारद्वाज अभिषेक शर्मा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिवरात्रि को लेकर शिवालयों में साफ सफाई का कार्य शुरू
Loading...