- दहेज की खातिर हत्या किए जाने का मायके वालों ने लगाया आरोप
बिधूना, औरैया । कस्बा बिधूना में शादी की चौथी सालगिरह पर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी, पति समेत चार ससुरालियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज, यह जाने के साथ मृतका के जेठ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटावा के गांधीनगर निवासी प्रेमपाल सिंह की पुत्री रेखा (27) की शादी कस्बा बिधूना के मुहल्ला लोहियानगर में रह रहे पीयूष उर्फ मदन के साथ चार वर्ष पूर्व 17 फरवरी 2016 को हुई थी। बीती सोमवार की शाम दोनों ने परिजनों के साथ मिलकर शादी की सालगिरह मनायी, पर रात्रि में रेखा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। जिसकी जानकारी पर इटावा से आये मृतका के भाई अजीतपाल ने पति पीयूष, जेठ शाश्वत, सास व जिठानी के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जेठ को हिरासत में ले लिए है जबकि अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। बताया जा है कि रेखा व उसके पति ने परिजनों के साथ मिलकर सोमवार की शाम धूमधाम के साथ शादी की चौथी सालगिरह मनायी, जिसके बाद रात में दूसरी मंजिल पर लेटने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद रात्रि में ही रेखा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। बताया गया कि रेखा का शव कमरे के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, मृत्यु का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
Loading...