कासगंज/अमांपुर। कस्बे की मुख्य शाखा केनरा बैंक में आठ दिन से कनेक्टिविटी न आने से उपभोक्ता खासे परेशान हैं। बैंक उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उपभोक्ता रोज-रोज बैंक में आते है और वापस चले जाते है। बैंक प्रबंधक राहुल राजन का कहना है बीएसएनएल की कनेक्टिविटी पिछले कई दिनों से नही आ रही है। कई बार आला अधिकारियों को बताया है। सुबह शाखा खुलने के समय से लेकर बंद होने तक कनेक्टिविटी न आने के कारण किसान, व्यापारियों को लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को शाखा में बैठे घंटों इंतजार करने के बाद मायूस होकर घर लौटते हुए नजर आए।
व्यापारी अवधेश गुप्ता ने कहा कि कस्बे के व्यापारियों के खाते इसी ब्रांच में है। केनरा बैंक में कनेक्टिविटी न होने से लेनदेन नही हो पा रहा है। कस्बे में एटीएम भी शो पीस बने हुए है। लेकिन कोई भी सुनवाई नही हो रही है।
ग्रामीण बृजेश वर्मा ने बताया कि कस्बा की बैंकों का बुरा हाल है। केनरा बैंक में पिछले कई दिन से कनेक्टिविटी सही नही हो पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। हम लोग भी परेशान है।
व्यापारी आकाश गुप्ता सर्राफ ने बताया कि शाखा में मैनेजर टाइम पर नही मिलते है। उनका नम्बर भी नही लगता है। इस संबंध में सोमवार को शाखा में मौजूद बैंक कर्मी मोहित शर्मा और भरत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो दिन बाद मैनेजर से आकर पूछना।
पुष्पेन्द वर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचल के उपभोक्ता भी शाखा में लेनदेन करते है। वह भी अपनी धन निकासी के लिये भटक रहे है। इस समस्या से एक सप्ताह पूर्व किसानों और व्यापारियों द्वारा हेड ऑफिस जनरल मैनेजर को भी अवगत करा दिया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ है। उपभोक्ताओं और व्यापारियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर जल्द बैंक समस्या का समाधान नहीं होगा तो मजबूर होकर बैंक से खाते खत्म करने पड़ेंगे।
इस दौरान बृजेश वर्मा एडवोकेट, सत्येन्द यादव प्रधान, हरीओम वर्मा जिला पंचायत सदस्य, राकेश पाराशर, रामनरायन मित्तल, धीरज गुप्ता, विक्की गोयल, दरवेश फौजी, आकाश गुप्ता सर्राफ, सुधीर गुप्ता, गौरव गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुष्पेन्द वर्मा, देवेश सोलंकी, संजय शाक्य, विकास गोयल, मनोज यादव, भोले गुप्ता, रवीश कुमार गौतम, चन्द्रशेखर गौतम, सरदार निर्मल सिंह, दीपक जोशी, शिवम साहू, श्रीकृष्ण गौतम, अरबाज खान, शाहरुख खान, आकाश शाक्य, रियाज खान, नवीन साहू, मनोज शाक्य, आदि ने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।