लखनऊ।
नागरिकता संशोधन कानून सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संदीप पांडेय के साथ 9 और लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों को ठाकुरगंज थाने लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक संदीप पांडेय अपने साथियों के साथ घंटाघर के आसपास के लोगों के बीच एक पर्चा बांट रहे थे। संदीप पांडेय घंटाघर से उजरिया गांव तक शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकालने की तैयारी में थे।
इस दौरान ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि संदीप पांडेय व उनके साथियों की टेक्निकल अरेस्टिंग की गई है। इन सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।