लखनऊ। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के ट्विटर एकाउंट #upboardexam2020 का शुभारंभ किया है। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि परीक्षार्थी अपनी शिकायत व समस्या को ट्वीट करेगा और शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्काल उनकी समस्या का समाधान करेंगे।रियल टाइम मानीटरिंग द्वारा सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान हो सकेगा। इससे शिक्षकों, परीक्षार्थियों, अभिभावक व अधिकारियों को एक मंच पर लाया जा सकेगा। इस प्रकार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमिडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 56 लाख स्टूडेंट अब ट्वीटर के माध्यम से अपनी शिकायत व समस्याएं दर्ज करवा सकेंगे।
डॉ दिनेश शर्मा,उप मुख्यमंत्री,उ0प्र0 ने ट्वीट किया कि, ”हमारा ध्येय है सुखी मन शिक्षक, तनावमुक्त विद्यार्थी, गुणवत्तापरक शिक्षा एवं नकलविहीन परीक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं परीक्षार्थी तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा में सम्मिलित हों।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के तमाम प्रबंध करने के साथ-साथ विद्यार्थियों की समस्याओं व शिकायतों को भी प्राथमिकता के साथ सुलझाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर व इंटरनेट का ब्राडबैंड कनेक्शन लगाया गया है। ऑनलाइन वेब टेलीकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी भी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805310 एवं 18001805312 भी शुरुआत की है।
यूपी बोर्ड 2020 परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार ‘बी’ कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी प्रश्नोत्तर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस साल हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के बाद 15 से 25 मार्च तक सिर्फ 10 दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।