ब्रेकिंग:

कानून व्यवस्था ध्वस्त, बहन-बेटियां सुरक्षित नहींः पांडे

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  अभिलाष पाण्डे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

                विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  अभिलाष पांडे ने कहा कि जब से कमलनाथ सरकार आई है, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है।  पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं से 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उज्जैन में हमारे युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पर कमलनाथ सरकार ने द्वेषपूर्ण तरीके से रासुका लगाई। कटनी में भी चार कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किये गए। उन्होंने कहा कि ये सब फर्जी मामले हैं। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ जी को चेतावनी देना चाहता हूं कि इस तरह की द्वेषपूर्ण भावना अगर आपने रखी तो युवा कार्यकर्ता आपकी सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

7 नं. स्टॉप पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  अभिलाष पांडे, जिला अध्यक्ष विकास बिरानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र सलूजा, मुकेश द्विवेदी, अभिनव पांडे, अजितेश सिंह, विनोद प्रजापति, ऋषि तिवारी, अनिल शिकरे, सोनू पालीवाल, नवीन रजक, सुशील नाथ सिंह, देव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com