ताखा । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए यहां ताखा के किसानों की जमीन की खरीद फरोख्त पूर्व में की जा चुकी है। आज ताखा के तहसीलदार राम यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कई लेखपालों की टीम जमीन की नापतौल करने पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष ऊसराहार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।। लेखपाल रोहित सविता पंकज गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे । लेखपाल पंकज गुप्ता ने बताया कि आज जमीन नाप करके निर्माण इकाई के सुपुर्द कर दी गई है।। अब ताखा के लोगो को जल्द मिलेगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे यहां के लोगो को को काफी राहत मिलेगी ।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन की राजस्व विभाग ने की नापतौल, अब जल्द बनेगा एक्सप्रेसवे
Loading...