
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) का आयोजन किया गया। फैम ट्रिप के तहत प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक शिल्प, स्थानीय खानपान और लोककला की झलक देखने को मिली।

फैम ट्रिप में शामिल सदस्यों को चार दिवसीय यात्रा (आज से 29 अप्रैल, 2025 तक) के पहले दिन मथुरा जनपद के जैत गांव ले जाया गया। फैम ट्रिप में शामिल ब्रिटेन से आई हुई कम्युनिटी टूरिज्म सलाहकार और कहानीकार एलिसा स्पैम्पिनाटो तथा पत्रकार पूनम गुप्ता ने मथुरा जनपद के ग्रामीण परिदृश्य की सुंदरता को नजदीक से देखा। कालिया नाग मंदिर में एक विशेष गाइडेड स्टोरी टेलिंग सत्र का भी हिस्सा बने।

फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) के दूसरे दिन दल के सदस्यों को मथुरा से आगरा के समीप स्थित कछपुरा गांव की यात्रा कराई जाएगी। कछपुरा, मेहताब बाग के पास स्थित एक ऐतिहासिक गांव है। आगंतुक ’हेरिटेज वॉक’ के दौरान 11 सीढ़ियां और हुमायूं मस्जिद देखेंगे। तत्पश्चात कछपुरा गांव का भ्रमण करेंगे।
इसी तरह, फैम ट्रिप के तीसरे दिन आगंतुक मैनपुरी जनपद के भावंत और सहन गांव की यात्रा करेंगे। भावंत गांव में जखदर महादेव मंदिर का दर्शन करेंगे और स्थानीय होमस्टे का अनुभव लेंगे। सिंघाड़े की खेती भी देखेंगे। आगंतुक भावंत गांव में अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाने, तरकशी कला का अनुभव और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेंगे। सहन गांव में स्थानीय हस्तशिल्प को देखने के बाद बुलंदशहर के सिकरपुर गांव के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सिकरपुर में ’बगान ऑर्चर्ड रिट्रीट’ का आनंद लेंगे।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की यात्राएं प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होंगी।