ब्रेकिंग:

मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा : उद्धव ठाकरे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नासिक : शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नासिक में एक पार्टी कार्यक्रम में कहा कि मुंबई को लूटा जा रहा है, सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है। उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्यपाल का निवास कहीं और स्थानांतरित किया जाए, मुंबई स्थित राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में तब्दील किया जाए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने भाजपा से रास्ता अलग किया है, मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) के कार्यक्रम में कहा कि मैं भाजपा द्वारा हिंदुत्व के स्वरूप में की जा रही छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के बिना भाजपा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की स्थिति में नहीं पहुंच पाती। 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार दिन पहले अमित शाह रायगढ़ आए थे और एक बार उनका जिक्र करते हुए कहा था, शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। लेकिन जब शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा तो इसकी खबर लंदन गजट में छपी। इसलिए अमित शाह को हमें शिवाजी के बारे में नहीं बताना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चुनौती दी कि यदि वे शिवाजी महाराज के बारे में इतना ही सोचते हैं तो वे शिव जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। शिवाजी महाराज के प्रति भाजपा के रुख को पाखंडपूर्ण बताते हुए उद्धव ठाकरे ने पूछा कि अरब सागर में शिव स्मारक कब बनाया जाएगा।

Loading...

Check Also

अगर आरएसएस की सोच देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती : ओबैसी का पलटवार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह टिप्पणी कि वक्फ भूमि के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com