ब्रेकिंग:

देश के गुमनाम नायकों को सलाम : ज़ी सिनेमा पर 20 अप्रैल दोपहर 12 बजे देखिए ‘अग्नि’ का वर्ल्ड टेली. प्रीमियर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : जब आग भड़कती है, तब कुछ ऐसे लोग सामने आते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाते हैं। ज़ी सिनेमा ला रहा है एक दमदार फिल्म ‘अग्नि’, जो एक साथ थ्रिल, सस्पेंस, ऐक्शन और भावनाओं से भरी हुई है। यह फिल्म उन गुमनाम नायकों को समर्पित है जो हर दिन लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। ‘अग्नि’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर देखिए इस रविवार, 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

फिल्म के डायरेक्टर हैं राहुल ढोलकिया और मुख्य भूमिकाओं में हैं प्रतीक गांधी, साई तम्हणकर, सैयामी खेर और दिव्येंदु। ये फिल्म दिखाती है कि फायरफाइटर्स और रेस्क्यू टीम के लोग किन हालात में काम करते हैं और उनकी ज़िंदगी में कितना तनाव होता है।

कहानी शुरू होती है जब शहर में एक के बाद एक कई जगह आग लगती है। ये आग सामान्य नहीं, बल्कि किसी बड़ी साज़िश का हिस्सा लगती है। अब फायरफाइटर्स की टीम सिर्फ आग बुझाने नहीं, इस रहस्य को सुलझाने में भी जुट जाती है। क्या ये टीम वक्त रहते सच्चाई जान पाएगी और शहर को बचा पाएगी?

‘अग्नि’ एक ऐसी कहानी है जो उन लोगों को सम्मान देती है जो हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं – बिना नाम, बिना शोहरत, बस अपने फर्ज़ के साथ।

तो ज़रूर देखिए ‘अग्नि’ – 20 अप्रैल, रविवार दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर। हिम्मत को पहचानिए, बलिदान को महसूस कीजिए – और इन गुमनाम नायकों को दिल से सलाम कीजिए।

Loading...

Check Also

गोआश्रय स्थलों हेतु भूसा संग्रहण, विशेष अभियान 15 अप्रैल से प्रारंभ : धर्मपाल सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com