
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने भूसा संग्रहण हेतु गत 15 अप्रैल से प्रारंभ विशेष अभियान के तहत प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थलों हेतु भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भूसा हेतु जन प्रतिनिधियों, दान दाताओं एवं समाज सेवियों का भी सहयोग जरूर लें। धर्मपाल सिंह ने कहा है कि गोशालाओं का प्रबंधन व्यवस्थित तरीके से किया जाए।
पशुधन मंत्री ने बुधवार यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गत 15 दिनों में किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंश हेतु भूसे-चारे, पानी, प्रकाश औषधियों की कोई कमी न होने पाये और गोचर भूमियों पर हरा चारा भी उगाया जाय। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाये जाने के लिए आगामी 20 अप्रैल से एक माह के विशेष अभियान को सभी सीवीओ सफल बनायें।
बैठक में प्रमुख सचिव, पशुधन एवं दुग्ध विकास के0 रविंद्र नायक ने मंत्री जी को भूसा संग्रहण एवं गोशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूसा संग्रहण हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए ताकि गोशालाओं में वर्ष पर्यन्त चारे-भूसे की कमी न होने पाये और गोवंश की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वैभव श्रीवास्तव, पशुधन विभाग के विशेष सचिव, देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव, दुग्ध विकास राम सहाय यादव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, पशुधन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास डा0 जयकेश पाण्डेय, यूपीएलडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 पी0के0सिंह, पीसीडीएफ के समन्वय डा0 मनोज तिवारी, श्रीमती नयन तारा तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।