ब्रेकिंग:

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कर पीड़ितों की सुनी समस्याएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती अपर्णा यादव ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जनुसनवाई के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक पीड़ित महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई की। जनुसनवाई के दौरान मा. उपाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए देश एवं प्रदेश सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। महिला उत्पीड़न, दहेज आदि से सम्बन्धित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका निराकरण किया गया है।

श्रीमती यादव ने कहा कि महिलाओं से जुड़े कोई भी मामले हो, उसे गम्भीरता से लेकर उसका निवारण किया जाए। इसके लिए देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे-कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मिशन शक्ति आदि संचालित की जा रही है। जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। जनुसनवाई के दौरान पूर्व पंजीकृत मामलों में बुधवार उपस्थित हुए लगभग 01 दर्जन से अधिक फरियादियों के मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर मौके पर निस्तारण किया गया।

इससे पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती यादव जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का रंग-रोगन कराया जाय तथा लक्षित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को मानक के अनुसार विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। श्रीमती यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ हर्षिता, इस्पेक्टर शीला यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या……

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भिवानी/ हरियाणा : सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिये पत्नी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com