
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : यूपी सिडको द्वारा ठेकेदारों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता यूपी सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने किया। सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने कहा की किसी व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी पूंजी उसकी साख होती है जो भी प्रतिष्ठान उसको ध्यान में रखकर कार्य करते हैं वह उच्च शिखर पर पहुंचते हैं। यूपी सिडको की पंच लाइन है। गुणवत्तापूर्ण कार्य, समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ करना यूपी सिडको की आत्मा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी ठेकेदारों को अपने कार्य पूर्ण करने होंगे |
उन्होने ने कहाँ की क्या कारण है कि ठेकेदार जब अपना घर बनाता है तो अच्छी गुणवत्ता एवं सुंदरता का ध्यान रखते हुए बनाता है, जब वही ठेकेदार सरकारी भवन तैयार करता है तो वह इन सभी चीजों को भूलकर कम लागत लगाते हुए निम्न कोटि का भवन तैयार करता है।

प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मनुष्य को आध्यात्मिक जीवन से प्रेरणा लेकर अपने इस क्षेत्र में कार्य करना होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्म योगी के विषय को लेकर विभिन्न विभिन्न वर्गों कर्मचारियों अथवा ठेकेदारों से अपेक्षा की है कि वह सुचिता पूर्ण कार्य करके देश एवं प्रदेश को मजबूत करने का कार्य करें |
प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत ने कहा तकनीकी का प्रयोग कर उच्च कोटि का भवन समय को ध्यान रखते हुए करना होगा।
मुख्य अभियंता एके निर्मल ,केजी दूबे एवं श्री नेतराम ने भी तकनीकी का इस्तेमाल करके अच्छी बिल्डिंग बनाने की ठेकेदारों से अपील की। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से सैकड़ो की संख्या में कार्य कर रहे ठेकेदारों ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आदरणीय वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत एवं स्वामी असंग देव जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।