
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पूरे भारत में मशहूर ज्वेलरी ब्रांड, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने हाल ही में डेलॉइट की फरवरी 2024 रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 100 लग्ज़री ब्रांड्स की लिस्ट में जगह बनाई है। 175 से अधिक शोरूम्स के आँकड़े के साथ सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ईस्ट इंडिया में सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड बन गया है। इस विशेष अवसर पर कंपनी ने ‘बैंगल उत्सव’ की शुरुआत की है, साथ ही पोइला बोइशाख और अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों के लिए विशेष ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं।
सुवांकर सेन, एमडी और सीईओ, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, ने कहा, “इस बार के बैंगल उत्सव में हमने 100 से भी अधिक नई डिज़ाइन्स पेश की हैं, जिनमें कंगन, ब्रेसलेट, चार्म्स, चूड़, बाला, पोला और शाखा शामिल हैं। यह प्लान 1 मार्च, 2025 से शुरू हो चुका है, जो कि 20 अप्रैल, 2025 तक प्रभावी रहेगा और इसे पूरे देशभर के हमारे सभी शोरूम्स पर 5 अप्रैल से 4 मई, 2025 तक रिडीम किया जा सकता है।”
जोइता सेन, डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग एंड डिज़ाइन, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, ने कहा, “आपका शुक्रिया अभियान हमारे कारीगरों को समर्पित है, जिनकी कारीगरी पर ही सेंको की विरासत टिकी है।
प्लेटिनम ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर भी 20% तक की छूट दी जा रही है। इस बार की शुरुआती रेंज सिर्फ 40,000 रुपए से शुरू हो रही है। ग्राहक हमारे सभी शोरूम्स में जाकर या हमारी वेबसाइट https://sencogoldanddiamonds.com/ पर जाकर लेटेस्ट डिज़ाइन्स देख सकते हैं।
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने ‘खुशियों की रीत’ अभियान शुरू किया है, जो उन कारीगरों को समर्पित है, जिनके कौशल और समर्पण से धातुएँ सिर्फ ज़ेवर नहीं, बल्कि प्यार और परंपरा की अमानत बन जाती हैं। 85 साल से भी अधिक पुरानी इस कारीगरी की विरासत को सम्मान देते है।