
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा / लखनऊ : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को आगरा में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम बुधवार को सेठ पदम चन्द जैन प्रबन्ध संस्थान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर “आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम” विषय पर विद्यार्थी विमर्श कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी और संस्कार का संगम हो रहा है। उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल रोजगार से जोड़ना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कृति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा का केंद्र बन चुका है, और प्रतिष्ठित संस्थान जैसे चंडीगढ़ विश्वविद्यालय भी यहां कैंपस खोल रहे हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपने वर्तमान को संवारने और भविष्य को निखारने की अपील की, साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान करने और शिक्षकों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति को महत्व देते हुए कहा कि बच्चों को छत्रपति शिवाजी, राणा सांगा और महाराणा प्रताप जैसे महानायकों की गाथाएं सुनाकर उन्हें सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आगरा में नक्षत्रशाला और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शोध पीठ की स्थापना होने वाली है, जो खगोल शास्त्र, पर्यटन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेंगी।