ब्रेकिंग:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल सीज़न 15 की विजेता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : कई शानदार प्रस्तुतियों और एक जबरदस्त म्यूजिकल मुकाबले के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीज़न 15 अपने भव्य फिनाले पर पहुँचा, जहाँ मानसी घोष ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह जबरदस्त फिनाले असाधारण प्रतिभा का उत्सव था, जिसमें दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस और भारत के नए सिंगिंग सेंसेशन की खोज का भावुक समापन देखने को मिला।

आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए गए इस ग्रैंड फिनाले में जजों के प्रतिष्ठित पैनल – बादशाह, विशाल ददलानी, और श्रेया घोषाल ने टॉप छह फाइनलिस्ट – स्नेहा शंकर, शुभजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवढ़े (माउली), प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम का हौसला बढ़ाया। इस खास रात को ग्लैमर का तड़का लगाने रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, मीका सिंह और सोनी लिव के शो ‘चमक’ की कास्ट भी शो में पहुंचे।

कोलकाता की रहने वाली मानसी घोष ने पूरे सीज़न में अपने दमदार गायन से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने इंडियन आइडल सीज़न 15 की ट्रॉफी जीतकर यह ऐतिहासिक पल अपने नाम किया।

मानसी घोष ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “जब मैंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया, तब मैं बहुत नर्वस थी। मेरा सपना सिर्फ फिनाले तक पहुंचना था, लेकिन जो कुछ भी उसके आगे हुआ, वह सच में भगवान की योजना ही रही। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और आभारी महसूस कर रही हूँ। मैं हमारे अद्भुत जजों, श्रेया मैम, बादशाह सर और विशाल सर का दिल से धन्यवाद देती हूँ।”
श्रेया घोषाल ने कहा, “मानसी ने हर गीत को दिल और भावनाओं से गाया है। उन्हें पूरे सीजन गाते हुए देखना वाकई आनंददायक रहा।”

विशाल ददलानी ने मानसी की आवाज़ की गहराई और शक्ति को सराहते हुए कहा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मानसी इंडियन आइडल के इतिहास की दूसरी महिला विजेता बनी हैं।”

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : मंगलवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com