ब्रेकिंग:

महापुरुषों ने की भारतीय संस्‍कृति की रक्षा : मोहन भागवत

लखीमपुर खीरी के कबीरधाम सत्संग में शामिल हुए आरएसएसआर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : लखीमपुर खीरी के गोला तहसील स्थित कबीरधाम मुस्तफाबाद में आश्रम हो रहे सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा कि मैं, मेरा परिवार, समाज और राष्‍ट्र के लिये मैं यदि कुछ कर रहा हूं तो सब कुछ कर रहा हूं। मुस्तफाबाद गांव के प्रतिष्ठित कबीरधाम आश्रम में हुआ यह आयोजन धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद रहा।

‘यह स्‍थान अब और मनभावन हो जाएगा’ :
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। उनके साथ कबीरधाम के प्रमुख पूज्य असंग देव महाराज उपस्थित रहे। संत असंग देव महाराज ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि मैं डॉ. मोहन भागवत के माता-पिता को नमन करता हूँ ! कबीरधाम के प्रमुख संत असंग दास ने कार्यक्रम का आरम्‍भ करते हुये सरसंघचालक जी के माता-पिता को नमन करने के बाद कहा कि धरती माता, गौमाता यही हमारी संस्‍कृति है। इस अवसर पर उन्‍होंने कबीरधाम मुस्तफाबाद में नवीन आश्रम का भूमि पूजन भी किया। संघ प्रमुख की कबीरधाम के प्रमुख संत असंग दास से भी शिष्‍टाचार भेंट हुई। संघ प्रमुख इसके पहले वाराणसी और मिर्जापुर में संतों से भेंटवार्ता कर चुके हैं।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
डॉ. मोहन भागवत की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस बल और खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षा के व्यापक और सघन प्रबंध किए गए थे।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक अनिल , प्रांत प्रचारक कौशल, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, क्षेत्र शारीरिक प्रमुख अखिलेश, वरिष्‍ठ प्रचारक ओमपाल, प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानन्‍द, क्षेत्र संघचालक कृष्‍ण मोहन, प्रांत संघचालक सरदार स्‍वर्ण सिंह, प्रांत कार्यवाह प्रशांत जी, प्रचारक राजकिशोर, प्रचारक अशोक केडिया एवं विभाग प्रचारक अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ कानून …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com