ब्रेकिंग:

छोहरिया माता मंदिर में 101 निर्धन जोड़ों का सामूहिक विवाह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : लखनऊ के चिनहट में स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर में सोमवार दशमी तिथि पर 25 वां सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर 101 निर्धन और जरूरतमंद जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में हुए आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री जयवीर सिंह ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा, ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह आयोजन सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर परिसर के कायाकल्प की भी घोषणा की। कहा, मंदिर परिसर का कायाकल्प इसी वित्तीय वर्ष शुरू होगा।

राजस्थान व हिमाचल के के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा, इस सामूहिक विवाह समारोह में वर – वधु को समाज व शासन दोनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर श्रम एवं सेवा राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने भी अपने विचार रखे।

मंदिर के मुख्य पुजारी महंत लल्ला बाबा ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की दशमी तिथि को होता है। इस वर्ष 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। मंदिर संरक्षक श्री शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैलू’ ने बताया कि विवाह में शामिल सभी जोड़ों को वस्त्र, घरेलू सामान एवं आवश्यक सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई है। मां छोहरिया की कृपा से यह आयोजन सफल रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला, प्रदीप सिंह बबलू, संदीप सिंह रिंकू, मनोज यादव, प्रभात श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रामचंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पराग की आईसक्रीम आकर्षक पैकेजिंग और फ्लेवर में उपलब्ध करायी जाए : धर्मपाल सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com