
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / राजगढ़ : रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी प्रदान करने की “अमृत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के राजगढ़ स्टेशन सहित 77 स्टेशनों का लगभग 4000 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है।
राजगढ़ स्टेशन पर जयपुर, दौसा व अलवर क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों को शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत राजगढ़ स्टेशन पर 13.10 करोड़ रुपये से पुनर्विकास के कार्य अंतिम चरण में है।
राजगढ़ स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। इस फुट ओवर ब्रिज को बनाने में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, इस फुट ओवर ब्रिज को बनाने के लिए मात्र 4 घंटे 25 मिनट का ट्रैफ़िक ब्लॉक लिया गया है।
शशि किरण ने बताया कि राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है और यह अंतिम चरण में है। राजगढ़ स्टेशन पर नए स्टेशन भवन का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार, पोर्च का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पर्याप्त और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी के बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और 12 मीटर चौड़े एफओबी शामिल है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल में राजगढ़ सहित 18 स्टेशनों का 1325 करोड़ रूपये से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिनमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, रेवाड़ी, फुलेरा, अलवर, बांदीकुई, सीकर, दौसा, रींगस, राजगढ़, आसलपुर जोबनेर, खैरथल, नीम का थाना, नारनौल, फतेहपुर शेखावाटी, झुंझुनू, नरेना स्टेशन शामिल है।