ब्रेकिंग:

रूस युद्ध और हत्या जारी रखने का इरादा रखता है : कीव हमले पर बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को रूसी हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मध्य यूक्रेनी शहर क्रीवी रीह पर शुक्रवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है।

मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया कि कीव के डार्नित्स्की जिले में हमले के केंद्र के पास व्यक्ति का शव मिला। हमले में तीन लोग घायल हो गए तथा कई गैर-आवासीय क्षेत्रों में आग लग गई और कारों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के बढ़ते हमले दर्शाते हैं कि मॉस्को पर अब भी पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह ही यूक्रेन पर 1,460 से अधिक गाइडेड हवाई बम, लगभग 670 हमलावर ड्रोन और 30 से अधिक मिसाइलें दागी हैं।

जेलेंस्की ने कहा, “ये हमले सभी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक कोशिशों को (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन का जवाब है। हमारे हर साथी – अमेरिका, पूरा यूरोप, पूरी दुनिया – ने देखा है कि रूस युद्ध और हत्या जारी रखने का इरादा रखता है।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया शानदार कार्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com