
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कार्यकारी निदेशक (हैरिटेज), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली सुश्री आशिमा मेहरोत्रा एवं निदेशक ‘नेशनल रेल म्यूज़ियम’, नई दिल्ली दिनेश गोयल की उपस्थिति में शनिवार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’स्टेशन महोत्सव’ का आयोजन किया गया तथा इसके पश्चात ’हैरिटेज रन’ हेतु मैलानी-दुधवा स्टेशनों के मध्य स्कूली बच्चों के लिए प्राकृतिक वन क्षेत्र के मध्य भ्रमण के उद्देश्य से ’हैरिटेज टूरिस्ट स्पेशल कोच’ के साथ ट्रेन का संचालन किया गया। मैलानी-नानपारा मीटरगेज 171 किलोमीटर रेल खण्ड पर 13 स्टेशन एवं 03 हाल्ट स्टेशन उपलब्ध है।
इस मीटरगेज प्रखण्ड पर पुराने 52 माइनर ब्रिज एवं 19 मेजर ब्रिज कार्यशील है। यह मीटर गेज टूरिस्ट स्पेशल कोच मैलानी से बिछिया के बीच प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जंगल क्षेत्र और मनोरम दृश्यों का आनंद लेने का अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक कोच में 60 यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ टॉयलेट सुविधा भी उपलब्ध है।

कार्यक्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री रिकिता द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री आशिमा मल्होत्रा को पौधा भेंट किया गया। इसके पश्चात स्थानीय थारू जनजातीय कलाकारों द्वारा थारू नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री रिकिता द्वारा श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी अध्यक्ष नगर पंचायत मैलानी को पौधा भेंट किया गया तथा 19वीं शताब्दी के आखिरी दशक में, मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन को ब्रिटिश कालीन भारत में, रेलवे नेटवर्क के विस्तार श्रृंखला के अन्तर्गत मीटर गेज लाइन पर स्थापित किया गया था !
सीतापुर-मैलानी खण्ड के आमान परिवर्तन के लिये दिनांक 15 अक्टूबर, 2016 से इस मीटर गेज खण्ड पर गाड़ियों का संचलन बंद किया गया था। दिनांक 14 फरवरी 2020 को 61 किलोमीटर लखीमपुर-मैलानी ब्रॉड गेज सेक्शन का उद्घाटन हुआ ! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिनांक 06 जनवरी 2022 को गोमतीनगर स्टेशन, लखनऊ में आयोजित एक समारोह में मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया था।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से मैलानी जं0 स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। वर्तमान में मैलानी जंक्शन पर अधिकांश विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट राहुल पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम रोहित त्रिपाठी, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक अंकित सचान, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सुश्री रिकिता, मंडल यांत्रिक इंजीनियर हिमांशु रंजन वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता, सीडीओ/ऐशबाग प्रदीप सिंह तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी तथा स्कूली व स्काउट एवं गाइड के बच्चे उपस्थित थे।