ब्रेकिंग:

लखनऊ में आर्मी मेडिकल कोर की 261वीं वर्षगांठ का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ ने 03 अप्रैल 2025 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) की 261वीं वर्षगांठ मनाई । सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख के प्रमुख तथा कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने प्रातः लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर के उन वीर जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के कर्मचारियों, परिवारों और बच्चों के लिए कई खेल आयोजन और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय के हाथों में थी और पारंपरिक शान और सैन्य सटीकता के साथ इसे पेश किया गया।

एक विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने अधिकारियों और सैनिकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सेना चिकित्सा कोर सेंटर एंड कॉलेज के सभी रैंकों से प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि शांति और युद्ध दोनों के दौरान सैनिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी कर्मियों को उनके द्वारा दी गई अथक और अनुकरणीय सेवाओं और एएमसी के झंडे को ऊंचा रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

आर्मी मेडिकल कोर की वर्षगांठ का जश्न 03 अप्रैल 2025 को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक भव्य सामाजिक संध्या के साथ समाप्त होगा, जिसमें कोर के वरिष्ठ अधिकारी और उनके जीवनसाथी अतिथि होंगे। शाम के मुख्य आकर्षण में अपनी तरह का पहला नियॉन एएमसी बैंड प्रदर्शन शामिल होगा।

Loading...

Check Also

रेल कर्मचारियों के विदाई समारोह में समापक राशि प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com