
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : भारत की प्रमुख सीमेंट उत्पादक और प्रमुख सीमेंट कंपनी, डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना 49.5 एमटीपीए उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है। 30 मार्च, 2025 से बिहार स्थित रोहतास सीमेंट वर्क्स (आरसीडब्ल्यू) में 0.5 एमटीपीए की नई क्षमता के साथ व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है। इस विस्तार के लिए 96 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिससे इस संयंत्र की कुल क्षमता बढ़कर 1.6 एमटीपीए हो गई है। लाइन-2 की शुरुआत के साथ ही डीबीएल ने पूर्वी भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। कंपनी की दीर्घकालिक योजना वर्ष 2031 तक इसकी उत्पादन क्षमता को 110-130 एमटीपीए तक ले जाने की है।
डालमिया भारत लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, पुनीत डालमिया ने कहा, “पूर्वी भारत में हमारी बढ़त इस क्षेत्र के विकास में हमारे भरोसे को दर्शाती है। इस विस्तार से हम बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को समर्थन देने और आर्थिक तरक्की में योगदान देने की अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं। यह उपलब्धि हमारे लंबे समय के विकास लक्ष्य को मजबूत करती है। मुझे खुशी है कि हमने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 49.5 मिलियन टन का लक्ष्य पूरा कर लिया है, जो हमारे विस्तार के सफर का एक और अहम् पड़ाव है।”
डालमिया भारत का पूर्वी भारत में मजबूत नेटवर्क है, जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की विनिर्माण इकाइयाँ शामिल हैं। इस विस्तार से कंपनी की सड़कों, रेलवे और हवाई अड्डों जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की क्षमता और बढ़ेगी। यह पहल न सिर्फ नए रोज़गार के मौके लाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी मजबूती देगी। डालमिया भारत नवाचार, सतत विकास और उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट समाधानों के जरिए देश की इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।