ब्रेकिंग:

भारत के नक्शे वाले अनूठे तालाब को ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ₹ 2.43 करोड़ से विकसित करेगा

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : सहारनपुर जिले के चकवाली गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत सरोवर’ देशभर में अपनी विचित्र बनावट के लिए प्रसिद्ध है। भारत के नक्शे के आकार में बने इस तालाब को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। पर्यटन विभाग इस सरोवर का सौंदर्यीकरण करेगा। सरोवर के आसपास पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना पर 2.43 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इनमें वाच टावर, प्रवेश द्वार, फूड स्टॉल, गजीबो, हॉर्टिकल्चर, शौचालय, पाथवे, सोलर लाइट, साइनेजेज और सूचना डेस्क जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस योजना के लिए 1.2 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सहारनपुर जिले में स्थित मां शाकुंभरी देवी मंदिर एक प्रमुख आध्यात्मिक स्थल है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं। ऐसे में, भारत सरोवर के आसपास पर्यटन सुविधाएं विकसित होने से इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

Loading...

Check Also

पश्चिम रेलवे के उमरदाशी-छापी स्टेशनों के मध्य ब्रिज स. 890 पर हो रहा है तकनीकी कार्य, रेलें परिवर्तित मार्ग से

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के उमरदाशी-छापी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com