
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने रविवार को 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। भेंट के दौरान प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई।