ब्रेकिंग:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सबसे डरावने हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ में हितेश भारद्वाज और राची शर्मा की एंट्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न, जिसने भारतीय दर्शकों को आइकॉनिक हॉरर सीरीज़ आहट से परिचित कराया था, अब अपने नए शो ‘आमी डाकिनी’ के साथ सुपरनैचुरल जॉनर की नई परिभाषा गढ़ने के लिए तैयार है। यह रोमांचक नया शो हॉरर, मिस्ट्री और ड्रामा का अनूठा मिश्रण है, जिसकी कहानी कोलकाता के रहस्यमयी माहौल में गढ़ी गई है। इस डरावनी कहानी के केंद्र में हैं अयान रॉय चौधरी और मीरा घोष, जिनका किरदार क्रमश: हितेश भारद्वाज और राची शर्मा निभा रहे हैं।
अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए, हितेश भारद्वाज ने उत्साहपूर्वक कहा, “अयान मेरे पिछले किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। डरावनी पृष्ठभूमि और किरदार की भावनात्मक गहराई इसे दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक बनाती है। अयान और मीरा का रिश्ता एक अप्रत्याशित मोड़ पर शुरू होता है, और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके रिश्ते की परीक्षा एक ऐसी कसौटी पर की जाती है, जिसकी कल्पना उनमें से किसी ने भी नहीं की होगी। यह एक गहन लेकिन फायदेमंद प्रक्रिया रही है, और मैं दर्शकों के समक्ष इस सफर को पेश करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
राची शर्मा अपने किरदार के बारे में कहती हैं, “मीरा की मासूमियत उसे हॉरर शो में एक नई तरह का किरदार बनाती है। वह कोई साधारण डरी-सहमी लड़की नहीं है, बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करती है। मीरा और अयान की शख्सियतें बिल्कुल अलग हैं, और यही अंतर उनके बीच के कई अप्रत्याशित पल पैदा करता है। इस किरदार को गढ़ने का अनुभव शानदार रहा, और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए बेहद उत्साहित हूं। उम्मीद है कि वे शो को खूब प्यार देंगे।”
‘आमी डाकिनी’ का प्रीमियर देखना न भूलें – केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर!

Loading...

Check Also

महादेवी वर्मा की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आकाशगंगा न्यास साहित्यिक संस्था, गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा महीयसी महादेवी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com