ब्रेकिंग:

आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन को 16 मार्च की रात 8 बजे ज़ी टीवी पर देखें, सितारों की परफॉर्मेंस..अवार्ड्स..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बॉलीवुड सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि एक जादू है, जो हमारी कई भावनाओं को खुलकर व्यक्त करता है। और इसी जादू को हर साल एक भव्य मंच मिलता है आईफा अवॉर्ड्स में, जहाँ न सिर्फ बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया जाता है ! इस बार आईफा के 25 शानदार साल पूरे हो चुके हैं और यह ग्रैंड इवेंट 16 मार्च को ज़ी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है।

आईफा ने 25 वर्षों में एक अलग पहचान बनाई है, जब साल 2000 में इस सफर की शुरुआत हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह मंच साल-दर-साल इतना भव्य और ऐतिहासिक बनता जाएगा। आज, 25 साल पूरे करने के बाद, यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे शानदार परंपरा बन चुका है !

आईफा 2025 की इस ऐतिहासिक रात में, शाहिद कपूर ने अपने दमदार डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी, तो वहीं शाहरुख खान की एंट्री ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं।
यही तो आईफा की खासियत है। माधुरी दीक्षित की मिलियन डॉलर स्माइल, करीना कपूर की एनर्जी, कृति सेनन की दिलकश अदाएँ, नोरा फतेही की जबरदस्त स्टाइल, हर एक्टर ने इस जश्न को यादगार बना दिया।
अब बारी आपकी है। इस ऐतिहासिक रात का हिस्सा बनने के लिए 16 मार्च, रात 8 बजे से ज़ी टीवी पर आईफा 2025 देखना न भूलें, क्योंकि जब बॉलीवुड का सबसे बड़ा शो टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहा हो !

Loading...

Check Also

राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : होली का त्योहार नज़दीक आते ही हवा में उमंग, रंगों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com