
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अपने सम्मानित रेलयात्रियों के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली चिकित्सकीय आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के तहत गुरुवार दिनांक 13 मार्च 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के डॉक्टरों की टीम द्वारा चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एवं स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर (AED) का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य रेलवे स्टेशन परिसर में किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान स्थितियों पर तत्काल नियंत्रण की प्रभावी प्रक्रिया को अमल मे लाना था l इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरपीएफ, वाणिज्य, परिचालन एवं हाउसकीपिंग स्टाफ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जीवन रक्षक तकनीकों, विशेष रूप से सीपीआर और AED के उचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस सत्र में प्रशिक्षक डॉ. राजकुमार द्वारा चारबाग़ स्टेशन पर लगभग 125 कर्मचारियों को सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस गतिविधि से पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया तथा होली पर्व के तहत यात्री हित, गाड़ी संचालन सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किए I इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया I इसके साथ ही स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने मण्डल रेल प्रबंधक से मिलकर उनको ज्ञापन दिया जिसको अपने संज्ञान में लेते हुए मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा तत्काल इसके निस्तारण का आश्वासन दिया गया I
इस शिविर के संबंध में मण्डल रेल प्रबंधक ने अवगत कराया कि यात्रारत यात्रियों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने तथा उनके जीवन की रक्षा करने के लिए तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए इस सत्र विशेष का आयोजन किया गया I

इस शिविर में चिकित्सकीय आपस्थितियों पर नियंत्रण पाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे रेलवे स्टाफ की आपातकालीन परिस्थितियों में दक्षता और जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि मण्डल द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का प्रावधान किया गया है, ताकि रेलवे कर्मचारियों की चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को मजबूत किया जा सके और ऐसी स्थिति उत्पन्न की दशा में यात्रियों को तत्काल इस सुविधा का लाभ प्रदान करके उनके अमूल्य जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकेI इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर सहित अन्य चिकित्साधिकारी, स्टेशन निदेशक, श्री प्रशांत कुमार तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे I