ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विविध आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में 12 मार्च, 2025 को वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित न्यू लोको कालोनी के इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में आयोजित एक समारोह में मंडल में कार्यरत 29 महिला रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य सम्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा की रेलवे पर सभी क्षेत्रों में महिलायें अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं। आज महिलाएं अपने-अपने क्षेत्रों में सारे कार्यों को बखूबी सम्पादित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपनी व्यस्तताओं में भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये तथा अपने आपको महत्व देना चाहिये। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को अपने अस्तित्व की पहचान अवश्य होनी चाहिये, जो आप लोग को सदैव सम्मानित होने के लिये प्रेरित करेंगी। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल महिलाओं को बधाई देने का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष, उपलब्धियों और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को पहचानने एवं सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली 29 महिलाओं को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है, आशा है कि अन्य महिला कर्मी भी इससे प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में और उत्कृष्ट कार्य करेंगी।

इसके पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आये मुख्य अतिथि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉ दिव्या खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तो 08 मार्च तो मनाया जाता है लेकिन महिला दिवस प्रति दिन होता है डॉ दिव्या खन्ना महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया और महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट, यूट्रस आदि कैंसर के बारे मे विस्तार से बताया और उससे बचने की जानकारी साझा की । डॉ दिव्या खन्ना ने कहा कि 40 साल के बाद प्रत्येक महिला को नियमित चेकअप कराते रहना चाहिए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डां ममता सिंह,सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, तथा कार्यालय एवं लाइन पर कार्यरत महिला कर्मचारी उपस्थित थीं ।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्याधि/कार्मिक श्रीमती आशा शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया ।

Loading...

Check Also

बैठक हेतु लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक, रोजा स्टेशन पहुंचे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मुरादाबाद : बुधवार दिनांक 12 मार्च 2025 को मंडल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com