
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई : पुष्पेश रमण त्रिपाठी मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली ने 8.3.2025 को करनैल सिंह स्टेडियम में इंडियन रेलवे पावरलिफ्टिंग कैंप में प्रदीप मलिक कोच उत्तर रेलवे, जितेंद्र नाथ सिंह, कोच उत्तर मध्य रेलवे, अलखराज कोच पश्चिम रेलवे तथा एस. नागराजन कोच दक्षिण रेलवे तथा सभी नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों से मुलाक़ात क़ी और उनको आने वाली इंटर रेलवे, नेशनल औऱ एशियन चैंपियनशिप के लिए उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी !

मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली ने बॉक्सिंग हॉल, बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल तथा डॉरमेट्री का निरीक्षण किया ! इस अवसर पर जनरल सेकरेट्री, एन. आर. एस. ए. कौस्तुभ मणि भी उपस्थित थे !