ब्रेकिंग:

रूपल पटेल ने दर्शकों से की गुज़ारिश, कहा इशा पाठक उर्फ़ गौरी को दें अपना प्यार और दिल से करें स्वीकार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जब दो सशक्त महिलाएं साथ आती हैं, तो वे एक अविस्मरणीय कहानी रचती हैं! कोकिला बेन के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाली रूपल पटेल इस महिला दिवस पर एक और मजबूत महिला का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो सन नियो के नए शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में गौरी का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इशा पाठक और रूपल पटेल इन दोनों ने एक खास प्रोमो के लिए साथ शूट किया, जो दर्शकों के लिए एक खास और यादगार पल बन गया।

गौरी का स्वागत करते हुए और उन्हें आशीर्वाद देते हुए अनुभवी अभिनेत्री रूपल पटेल कहती हैं,”मुझे यह खुशखबरी आप सभी के साथ साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पहली बार मैं सन नियो के साथ एक खास प्रोजेक्ट लेकर आ रही हूँ, जिसका नाम है ‘रिश्तों से बंधी गौरी’। पूरे दिल से, मैं आपको गौरी से मिलवा रही हूँ। जिस तरह आपने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया है, उसी तरह अब मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि गौरी को भी अपने जीवन में अपनाएँ। उसे अपने दिल में जगह दें, अपने घर की बेटी और बहू बनाएँ। उसे अपना आशीर्वाद और प्यार दें और उसे खुले दिल से स्वीकार करें।”

महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए रूपल पटेल आगे कहती हैं,

“इस खास महिला दिवस के अवसर पर, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि मुझे एक महिला होने पर गर्व है जो एक बेटी, एक माँ, एक पत्नी और एक बहू है। इन सभी रिश्तों में प्यार, सम्मान और गरिमा होती है। मेरी ओर से उन सभी अद्भुत महिलाओं को दिल से शुभकामनाएँ—आप अपने साहस और गरिमा से अपने परिवार, समाज और देश को ऐसे ही आगे बढ़ाती रहें।”

गौरी को सीख देते हुए वे कहती हैं,”मेरा गौरी के लिए एक ही संदेश है प्यार से आगे बढ़ो, अपने दिल और बाहें खोलो और लोगों से स्नेह और सकारात्मकता के साथ जुड़ो। जो प्रेम और आशीर्वाद तुम दूसरों को दोगी, वह हमेशा लौटकर तुम्हारे पास आएगा। अपने परिवार के साथ हर कठिन घड़ी में खड़ी रहो और वे हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे।”

देखिए ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ इस 10 मार्च से हर सोमवार से रविवार, रात 08:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर!

Loading...

Check Also

नेशनल कम्प्यूटर प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों हर्षित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com