ब्रेकिंग:

नेशनल कम्प्यूटर प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों हर्षित श्रीवास्तव एवं उत्कर्ष सहाय ने नेशनल कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन’ में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। डिजिटल लिट्रेसी पर आधारित यह प्रतियोगिता इण्डिया साइबर लर्निंग प्रा. लि. के तत्वावधान में आयोजित हुई।

सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अर्जित कर सिद्ध कर दिया है कि आगे चलकर ये मेधावी छात्र अपने ज्ञान व मेधात्व के दम पर भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने को तत्पर हैं।

वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनॉमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है ।

Loading...

Check Also

खाटू श्याम जी मेला के यात्री श्रद्धालुओं हेतु जयपुर -रेवाडी – जयपुर मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com