
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लिीनिक की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में स्व0 सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ’अज्ञेय’ जी जयंती के अवसर पर राजभाषा की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बैठक की मुख्य अतिथि डॉ अमिता दूबे, प्रधान संपादक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने अज्ञेय जी के जीवन परिचय एवं उनकी रचनाओं के सम्बन्ध में बताया कि अज्ञेय जी के लेखन में मानव अस्तित्व के प्रति गहरी चिंता और सवाल दिखाई देते हैं। वे मानव जीवन के अर्थ, उद्देश्य और महत्व के बारे में सोचते थे। वे आधुनिक समाज, संस्कृति और जीवन के प्रति जागरूक थे, और उन्होंने अपने लेखन में इन विषयों को प्रमुखता से उठाया।

इस अवसर पर अपर मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय तिवारी एवं राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।