ब्रेकिंग:

लाओस से आए 15 सदस्यीय दल ने श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर और वाराणसी का भ्रमण किया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों के विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार के क्रम में विभिन्न देशों की फेम ट्रिप कराई जा रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग की ओर से फैम ट्रिप का आयोजन किया गया। लाओस के 15 सदस्यीय दल ने छह दिनों तक प्रदेश में श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर और सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण किया। लाओस की मिस यूनिवर्स सुश्री फिरान्या थिप्फोएमवान्ग ने बौद्ध सर्किट के अंतर्गत स्थित धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इस दल का पर्यटन विभाग ने लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।

यह जानकारी शुक्रवार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लाओस से बौद्ध भिक्षु, पत्रकार और पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों का 15 सदस्यीय दल तीन मार्च को उत्तर प्रदेश आया। इस फैम ट्रिप में मिस यूनिवर्स लाओस भी शामिल हैं। आगरा और लखनऊ भ्रमण करते हुए यह दल श्रावस्ती पहुंचा, जहां आनंद बोधि ट्री, जेतवन विहार, महेथ, सहेथ, पक्की कुटी सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण किया।
कपिलवस्तु में पिपरहवा स्तूप, कपिलवस्तु म्यूजियम, थीम पार्क घूमने के बाद कुशीनगर पहुंच गया। वहां महापरिनिर्वाण स्तूप सहित अन्य स्थलों का भ्रमण किया। फैम ट्रिप शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंच जाएगी। शनिवार सुबह काशी भ्रमण और प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी करेंगे, जिसके बाद सारनाथ रवाना होंगे। वहां धामेक स्तूप, चौखंडी स्तूप, बोधि यात्रा, मूलगंधी कुटी सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण करेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल हैं। उन्होंने तप, ज्ञान, उपदेश, महापरिनिर्वाण के लिए उत्तर प्रदेश को चुना था। यहां कुशीनगर, संकिसा, श्रावस्ती, सारनाथ, कपिलवस्तु, कौशाम्बी समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थल हैं। विश्व भर के बौद्ध धर्मावलंबियों का पावन तीर्थ स्थल है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यहां प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करायेे जा रहे है। ताकि देश दुनिया से आने वाले पर्यटक यहां से विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों पर सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी सुविधायें लगातार विकसित कर रही है। बुद्धिष्ट सर्किट पर खासतौर से जोर दिया जा रहा है। धार्मिक पर्यटन उ0प्र0 में तेजी से विकसित हो रहा है। भारत सरकार ने अपने बजट में 50 धार्मिक स्थलों खासतौर से भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास की घोषणा की है। इसमें से सर्वाधिक धार्मिक स्थल उ0प्र0 में है। पर्यटन विभाग बौद्ध स्थलों तक बौद्ध अनुयायियांे को आकर्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी सुविधायें विकसित कर रहा है।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर-रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर ज. – मैलानी रेल खण्ड का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / सीतापुर : पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा निर्देशित संरक्षित ट्रेन संचलन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com