ब्रेकिंग:

रोजगार मेले में 300 अभ्यर्थियों को मिला 28,000 रुपये प्रतिमाह का जॉब ऑफर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न व्यवसायों के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप संस्थान में युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रेनिंग, काउंसलिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 05 मार्च 2025 को लिखित परीक्षा में 1080 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 628 सफल हुए। इन अभ्यर्थियों का 06 मार्च 2025 को साक्षात्कार लिया गया, जिसके उपरांत कंपनियों ने कुल 300 अभ्यर्थियों को 28,000 रुपये प्रतिमाह का जॉब ऑफर दिया।

रोजगार मेले को सफल बनाने में कार्यदेशक एस. के. सिंह, कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह, मकबूल कादिर और जेड. रहमान का विशेष सहयोग रहा।

Loading...

Check Also

मंत्री राकेश सचान ने होली पर 5 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश में खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com