
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / गोरखपुर : रेलवे द्वारा होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या 05023/05024, गोरखपुर- खातीपुरा (जयपुर)- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :-
गाडी संख्या 05023, गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.25 से 30.03.25 तक (05 ट्रिप) गोरखपुर से रविवार को 21.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 17.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.03.25 से 31.03.25 तक (05 ट्रिप) खातीपुरा से सोमवार को 18.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 14.45 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 09 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी , 01 पावरकार व 01 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होगे।