ब्रेकिंग:

गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार दिनांक 02 मार्च 2025 उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन संस्थान के प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवलन कर वैदिक मंगलाचरण से हुआ जिसका वाचन प्रशिक्षु अमित पाण्डेय तथा प्रशिक्षिका सुश्री आस्था शुक्ला जी ने किया।

यह प्रशिक्षण दशदिवसीय है तथा इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 70 प्रशिक्षु सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

संस्थान संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गृहे गृहे संस्कृतम् योजना प्रशिक्षकों के अथक प्रयास से पुष्पित हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य घर-घर तक संस्कृत को पहुंचाना है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति घर बैठे संस्कृत सीखना चाहता है तो संस्थान द्वारा ऑनलाइन सरल संस्कृत सम्भाषण योजना के माध्यम से संस्कृत भाषा को सरल रीति सीख सकता है, तथा संस्कृत के ग्रन्थों को ठीक से समझा सकता है।

इस दस द्विवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक डॉ० अनिल गौतम, सुश्री राधा शर्मा तथा शिक्षक राजन दूबे, सत्यम मिश्र, महेन्द्र मिश्र, सुश्री कृति यादव, सुश्री आस्था शुक्ला हैं।

Loading...

Check Also

एसीएस उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने दी औद्यानिकी का कायाकल्प करने वाली योजनाओं की जानकारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / जोधपुर : प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com