ब्रेकिंग:

भोलेनाथ की भक्ति से गूंज उठा ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ का सेट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर, शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के सेट पर भी भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिला। शो के प्रमुख कलाकार दीक्षा धामी, शील वर्मा और इशिता गांगुली के साथ पूरी कास्ट, क्रू और निर्माता रघुवीर शेखावत ने मिलकर सेट पर रुद्राभिषेक किया। ऐसा करने से सेट पर एक आध्यात्मिक, सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
महाशिवरात्रि के दिन जन्मी अभिनेत्री दीक्षा धामी ने इस दिन से जुड़े अपने विशेष लगाव के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा भोलेनाथ से गहरा नाता है। मेरे लिए यह त्योहार बेहद खास है और सेट पर अपनी पूरी टीम के साथ इसे मनाना एक दिव्य अनुभव रहा। भस्म और लोबान की सुगंध ने पूरे सेट को अद्भुत बना दिया। हमारे लिए हमारा सेट ही कर्मभूमि है, जहां हम पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य करते हैं। रुद्राभिषेक के साथ दिन की शुरुआत करना सच में एक आशीर्वाद जैसा था। हमारे व्यस्त शेड्यूल के कारण हमेशा मंदिर जाना संभव नहीं होता, लेकिन रघुवीर सर और शेमारू उमंग चैनल की बदौलत हमने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। भगवान शिव सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।”
वहीं, इशिता गांगुली भी श्रद्धा में डूबी नज़र आईं और उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही भगवान शिव की भक्त रही हूं और महाशिवरात्रि पर उपवास भी रखती आई हूं। आज सेट पर रुद्राभिषेक करना मुझे बचपन की उन यादों में ले गया, जब मेरी मां और मैं इस पावन पर्व की तैयारी पूरी श्रद्धा के साथ किया करते थे। सेट की ऊर्जा आज कुछ अलग ही थी जहाँ एक अलौकिक शांति और दिव्यता का अनुभव हुआ। मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं कि मुझे इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिला। हर हर महादेव!”
इस बीच, ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ अपनी दमदार कहानी और रोमांचक ट्विस्ट के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। चैना और चमकीली के बीच सत्ता संघर्ष की यह कहानी, शक्ति, न्याय और पारिवारिक संघर्षों से भरी है, जो दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रही है।
तो इस दिलचस्प ड्रामा का साक्षी बनने के लिए देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Loading...

Check Also

पश्चिम मध्य रेल के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक सहित 66 रेलकर्मी सेवानिवृत्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी वरिष्ठ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com