ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेल के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक सहित 66 रेलकर्मी सेवानिवृत्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी वरिष्ठ यातायात प्रबंधक ए के एस यादव एवं दो रेलकर्मियों सहित जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डलों एवं दोनों कारखानों के कुल 66 रेलकर्मी शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुए।
पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में माह के अंतिम कार्य दिवस 28 फरवरी 2025 को अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर एकनाथ मोहकर ने वरिष्ठ यातायात प्रबंधक ए के एस यादव के अधिवार्षिता पर सेवानिवृत्ति संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किये। सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन की ओर से स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनायें दी गईं। सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार दीक्षित सहित उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (एचआरडी) सुश्री पूर्णिमा जैन एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को सेवानिवृत होने वालों में मुख्यालय में 01अधिकारी एवं 02 रेल कर्मचारियों, जबलपुर मंडल में 18 रेल कर्मचारियों, भोपाल मण्डल में 19 रेल कर्मचारियों, भोपाल कारखाना में 07 रेल कर्मचारियों, भोपाल निर्माण में 01 रेल कर्मचारी, कोटा मण्डल में 15 रेल कर्मचारियों एवं कोटा कारखाना में 03 रेल कर्मचारियों सहित पमरे पर कुल 66 रेल कर्मियों की सेवानिवृत्ति हुई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाए दी गईं।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com