ब्रेकिंग:

दुनिया ने युद्ध दिया, भारत ने बुद्ध : ‘बौद्ध धम्म सम्मेलन’ में बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुनिया ने युद्ध दिया, लेकिन भारत ने बुद्ध। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘बौद्ध धम्म सम्मेलन’ में संस्कृति मंत्री ने भगवान बुद्ध के करुणा, मैत्री एवं क्षमा के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि बौद्ध शोध संस्थान द्वारा इस संदेश को विश्व भर में फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘सार्वभौमिक बुद्ध’ एवं ‘51 जातक कथाएं’ का विमोचन भी किया। इस मौके पर भगवान बुद्ध की वंदना और परित्राण पाठ भी किया गया।
जयवीर सिंह ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ की दिव्यता एवं भव्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि 70 देशों के श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है और बौद्ध भिक्षुओं ने वहां पर समाजसेवा का कार्य भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत का सपना 2047 तक तब पूरा होगा जब बच्चे क्षमतावान एवं चरित्रवान बनें। प्रत्येक व्यक्ति में यह भावना होनी चाहिए कि राष्ट्र ही सर्वाेपरि है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हरगोबिन्द बौद्ध ने की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पहली बार 25 दिन कैंप लगाकर बौद्ध धर्म से संबंधित एक लाख पुस्तकें वितरित की गईं। वर्ष भर में 41 कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। अतिविशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य, डॉ. महेन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान बाबूराम आचार्य, विपश्यना ध्यान केन्द्र, श्रावस्ती के द्वारा विपश्यना ध्यान भी कराया गया। सामाजिक एकता एवं समरसता में बौद्ध धर्म के योगदान विषय पर निबंध एवं सनातन संस्कृति एवं बौद्ध धर्म विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही खुशी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जहां लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भजन संध्या का आयोजन किया गया। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, उपाध्यक्ष विश्वनाथ और बौद्ध भिक्षु सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।

Loading...

Check Also

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है : विशाख जी, जिलाधिकारी लखनऊ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा विद्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com