ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2024 मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा गुरुवार को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2024 मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 31 शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में 61 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पर आयोजित 69वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में पुरस्कृत रेलकर्मियों का अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभिनन्दन किया गया।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 31 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 12, जोधपुर मण्डल को 09, बीकानेर मंडल को 08 एवं जयपुर मंडल को 04 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 6 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए प्रदान की गई है। इसके साथ निर्माण संगठन-अजमेर को 01 शील्ड प्रदान की गई तथा कैरिज एवं वैगन, अजमेर एवं जोधपुर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड अजमेर व जोधपुर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, मण्डल/उपमण्डल अस्पताल शील्ड अजमेर व बीकानेर मंडल को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, परिचालन ट्रेफिक परिवहन शील्ड अजमेर व बीकानेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, राजभाषा शील्ड जयपुर व अजमेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सुरक्षा शील्ड जोधपुर व अजमेर मण्डल को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, भण्डार डिपो शील्ड अजमेर व बीकानेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई है एवं 01 भण्डार शील्ड अजमेर जीएसडी, स्टोर डिपो लालगढ को तथा टिकिट चैकिंग अर्निग कप हेमन्त कुमार, उप सीटीआई/अजमेर, श्री पुरा राम, टीटीई/जोधपुर एवं श्री सुखविन्दर सिंह, टीटीई/हिसार को प्रदान की गई है।

इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है तथा जोधपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।

अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह के दौरान उपस्थित रेलकर्मियों व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया। इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, डॉ. अंजु, अध्यक्षा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

महाप्रबन्धक महोदय द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता शील्डें

महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड: – अजमेर मण्डल

अजमेर मण्डल

  1. निर्माण – निर्माण इन्फ्रास्ट्रेक्चर शील्ड
  2. बिजली – बिजली इंजीनियर शील्ड
  3. इंजीयरिंग – सर्वश्रेष्ठ सिविल इंजीनियरिंग शील्ड
  4. यांत्रिक – पर्यावरण मैनेटमेन्ट शील्ड
  5. चिकित्सा – समग्र स्वास्थ्य सेवा शील्ड
  6. भण्डार – समग्र भंडार प्रदर्शन शील्ड अजमेर/जीएसडी
  7. संकेत एवं दूरसंचार – संकेत शील्ड

जोधपुर मण्डल

  1. लेखा विभाग – लेखा समग्र दक्षता शील्ड
  2. वाणिज्य – वाणिज्य शील्ड
  3. विद्युत – सर्वश्रेष्ठ शेड शील्ड (भगत की कोठी)
  4. इंजीनियरिंग – ट्रेक एवं ROB/RUB व संरक्षा कार्य शील्ड
  5. इंजीनियरिंग – कार्य प्रबन्धन शील्ड
  6. यांत्रिक – यांत्रिक सर्वश्रेष्ठ कोचिंग शील्ड
  7. संरक्षा – समग्र संरक्षा प्रदर्शन शील्ड

बीकानेर मण्डल

  1. वाणिज्य – बेस्ट क्लीन कप (एनएसजी 1 से 6)
  2. वाणिज्य – रेल मदद शील्ड
  3. विद्युत – सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम शील्ड
  4. परिचालन – गतिशक्ति टर्मिनल व ट्रेफिक सुविधाएं कार्य शील्ड
  5. कार्मिक – कार्मिक शील्ड

जयपुर मण्डल

  1. वाणिज्य – डिजीटल भुगतान उत्साह शील्ड
  2. निर्माण – सर्वश्रेष्ठ गति शक्ति यूनिट शील्ड
  3. कार्मिक – सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशल ऑफिश शील्ड

टिकिट चैकिंग कप संयुक्त रूप से

  1. वाणिज्य – हेमन्त कुमार, डिप्टी सीटीआई/अजमेर
  2. वाणिज्य – पुरा राम टीटीआई /जोधपुर
  3. वाणिज्य – सुखविन्दर सिंह टीटीआई/हिसार

संयुक्त रूप से मण्डलों दी गई शील्ड

(प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह)

  1. कैरिज व वैगन – कैरिज व वैगन शील्ड (अजमेर, जोधपुर)
  2. मण्डल/उपमण्डल अस्पताल शील्ड (अजमेर, बीकानेर)
  3. परिचालन- ट्रेफिक परिवहन शील्ड (अजमेर, बीकानेर)
  4. राजभाषा – राजभाषा शील्ड (जयपुर, अजमेर)
  5. सुरक्षा – सुरक्षा शील्ड (जोधपुर, अजमेर)
  6. भंडार-भंडार डिपो शील्ड (अजमेर जीएसडी, स्टोर डिपो लालगढ)

कारखाना

  1. यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड (अजमेर, जोधपुर)

निर्माण

  1. निर्माण – निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड – अजमेर II यूनिट
Loading...

Check Also

महाकुंभ सेवा पर बोले गौतम अदाणी : तेरा तुझको अर्पण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश और दुनिया के जानेमाने उद्योगपति गौतम अदाणी ने महाकुंभ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com