ब्रेकिंग:

मन्दाकिनी गंगा के राम घाट में पूज्य संत विभूतियों के शाही स्नान के लिए ग्रामोदय से निकली भव्य शाही यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महा शिवरात्रि के पावन पर्व एवं अमृत महाकुंभ के पुण्यतम सुयोग पर आज मां मंदाकिनी गंगा, राम घाट चित्रकूट धाम में पूज्यपाद संत विभूतियों के शाही स्नान के लिए भव्य शाही यात्रा का प्रारम्भ महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर से हुआ !

इस आध्यात्मिक यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों नें पूज्य संतो, महंतो का पुष्पों से स्वागत किया ! अखिल भारतीय विरक्त संत मण्डल द्वारा आयोजित और श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट, श्री चित्रकूट धाम द्वारा यह कार्यक्रम संयोजित किया गया था !

इस दौरान कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा नें कहा कि चित्रकूट में पहली बार संपन्न शाही स्नान के कारण महाशिवरात्रि पर्व पर संत महात्माओं के एक साथ आगमन से ग्रामोदय परिसर को नवीन आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है ! पवित्र नदी मन्दाकिनी गंगा के राम घाट मे पूज्य संत विभूतियों के शाही स्नान के लिए ग्रामोदय परिसर से निकली राम घाट तक की भव्य शाही यात्रा की कार्य योजना पर विरक्त संत मण्डल के सचिव डॉ मदन गोपाल दास, रामायण कुटी के महंत राम हृदय दास, जानकी महल के महंत सीता शरण दास, मन्दाकिनी आरती ट्रस्ट के सचिव डॉ अश्विनी अवस्थी आदि के साथ आयोजक मण्डल और व्यवस्था संयोजको नें ग्राम दर्शन में विमर्श भी किया !

ग्रामोदय शिव मंदिर की हुई शिव परिवार की स्थापना, कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के किया रुद्राभिषेक, ग्रामोदय स्टॉफ और विद्यार्थियों नें शिव पूजन, आरती, हवन में की सहभागिता

महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रमों की श्रखला में ग्रामोदय पहाड़ी में स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की गई ! कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा नें सपत्निक वैदिक मन्त्रोंचरण के मध्य ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार की ओर से रुद्राभिषेक किया ! इस अवसर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियो, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं नें शिव जी का पूजन,अर्चन,हवन, आरती किया !कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण हुआ ! शिव परिवार स्थापना और रुद्राभिषेक कार्यक्रम का व्यवस्था और संयोजन डॉ वीरेंद्र उपाध्याय, डॉ अनिल अग्रवाल, इं सी पी बस्तानी, विद्यानंद चतुर्वेदी, डॉ कमलेश थापक संयोजक नें किया ! इस मौके पर ग्रामोदय स्टॉफ और विद्यार्थी गण मौजूद रहें !

Loading...

Check Also

आईफा 2025 : बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न जयपुर में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न का समय आ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com