ब्रेकिंग:

ज़ी स्टूडियोज 28 फरवरी से उत्तर भारत में लेकर आ रहा है हॉरर थ्रिलर ‘सबधाम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ज़ी स्टूडियोज इस शुक्रवार, 28 फरवरी, 2025 को उत्तर भारत में बहुप्रतीक्षित हॉरर थ्रिलर ‘सबधाम’ रिलीज़ करने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदी (डब्ड) और तमिल (मूल) दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी। मशहूर निर्देशक अरिवझगन वेंकटचलम, जो पंथ हिट ईराम के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक अनूठे सिनेमाई अनुभव के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं। ‘सबधाम’ ध्वनि की भयावह शक्ति के इर्द-गिर्द बुनी गई एक रोमांचक कहानी है, जो सस्पेंस और डर का नया स्तर पेश करेगी।
फिल्म में आधी पिनिसट्टी, लक्ष्मी मेनन, सिमरन, लैला, रेडिन किंग्सले और एम. एस. भास्कर जैसे दमदार कलाकार नजर आएँगे। रहस्यमयी ध्वनियों और सन्नाटे के बीच बुनी गई यह कहानी दर्शकों को रोमांच और भय से भर देगी। ‘सबधाम’ के साथ एक ऐसा अनुभव महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए, जहाँ हर आवाज़ के पीछे एक रहस्य छिपा है, और मौन ही असली डर की शुरुआत है..

Loading...

Check Also

रहस्यमयी रोमांच से भरी वडक्कन की झलक, 7 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी यह अलौकिक कहानी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : 78वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव डेल सालेर्नो में दिखाई जा चुकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com