ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश बनेगा स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब, रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक मंगलवार बापू भवन, लखनऊ स्थित द्वितीय तल सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) सुनील कुमार शर्मा ने की, जिसमें प्रमुख सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) अनुराग यादव, आईएएस सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) के विस्तार, स्टार्टअप्स को सहयोग, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने और रोजगार सृजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) का विस्तार कर इसे टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी स्थापित किया जाए। उन्होंने गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मंत्री ने लखनऊ में अत्याधुनिक स्टार्टअप हब स्थापित करने की योजना को भी प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह हब प्रदेश में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को गति देगा, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा।
मंत्री जी ने विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों की दक्षता में वृद्धि होगी और विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
उन्होंने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और ऑटोमेटेड बनाने पर भी जोर दिया, ताकि वे अनावश्यक प्रशासनिक जटिलताओं से मुक्त होकर प्रदेश में निर्बाध रूप से कार्य कर सकें।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री के ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को साकार करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को विश्व स्तरीय स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बैठक में विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) राहुल सिंह, आईएएस, विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) श्रीमती नेहा जैन, आईएएस, तथा उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPLC) के प्रबंध निदेशक श्री रवि रंजन, आईएएस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा, रेलवे सुरक्षा बल सेवा, रेलवे प्रबंधन सेवा और रेलवे प्रबंधन सेवा के प्रथम बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ / सिकंदराबाद / शिमला : भारतीय लेखा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com