ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेलवे में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देने तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को दैनिक सरकारी कामकाज राजभाषा हिंदी में करने के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के उद्देश्य से श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल के संरक्षण और मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक मनोज कुमार गुप्‍ता के निर्देशन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सोमवार दिनांक 24.02.2025 दो सत्रों में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीपीटी के माध्‍यम से ‘संघ की राजभाषा नीति एवं केंद्रीय सरकारी कार्यालयों/विभागों में राजभाषा हिंदी का सरल प्रयोग-प्रसार तथा तकनीकी क्षेत्र में राजभाषा प्रयोग की संभावनाएं’ विषय पर व्‍याख्‍यान दिए गए एवं व्‍याख्‍यान उपरांत प्रायोगिक अभ्‍यास भी कराया गया। इस हिंदी कार्यशाला में महाप्रबंधक कार्यालय के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग में कार्यरत लगभग 30 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक रोचक ‘राजभाषा प्रश्‍नमंच कार्यक्रम’ का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में निंबालकर ने हिंदी कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्‍त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया।
उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने उद्बोधन में कहा कि हिंदी भारत संघ की राजभाषा है, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी होने के नाते यह हमारा संवैधानिक दायित्‍व है कि हम दैनिक सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि भारत सरकार की राजभाषा नीति का समुचित अनुपालन सुनिश्चि किया जा सके। आगे उन्‍होंने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय में विभागवार हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्‍य में मुख्‍यालय के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के लिए दो सत्रों की एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन सराहनीय है। निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति लगाव बढ़ेगा और राजभाषा हिंदी में काम करने हेतु अनुकूल वातावरण निर्मित होगा।
राजभाषा अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा वरिष्ठ अनुवादक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

नेट जीरो’ कॉर्बन की ओर बढ़ रही भारतीय रेल : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / भोपाल : भोपाल में आयोजित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com