ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पहुंचे प्रयाग जंक्शन, किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग ज. : शुक्रवार दिनांक 21 फरवरी 2025 को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली देवेंद्र कुमार का उत्तर रेलवे, लखनऊ, मंडल के प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जंक्शन स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने एकीकृत कमांड सेंटर में पहुंचकर वहां से स्टेशन पर संपन्न की जाने वाली समस्त कार्यवाही का अवलोकन किया तथा इसकी कार्य विधि को भलीभांति परखा। उन्होंने स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्री सुविधा, भीड़ प्रबंधन के उपायों, यात्री सुरक्षा तथा आपातस्थितियों से निपटने के तरीके तथा स्टेशन की कार्यप्रणाली को विधिवत जांचा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला स्पेशल गाड़ियों के सुरक्षित, संरक्षित और नियत समय पर संचालन की कार्यपद्धति की जानकारी प्राप्त की । प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने इन सभी कार्यों की विवेचना करते हुए इस विषय में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने अवगत कराया कि महाकुंभ मेला भारत की आस्था और महान संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने इस मेला के सफल एवं सुगम आयोजन में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए समस्त कर्मचारियों का आवाहन किया तथा सभी को अपनी संकल्पित, समर्पित एवं विनम्र कार्यशैली के साथ रेल यात्रियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक सेवा और सत्कार करने की बात को प्रमुखता से कहा।
निरीक्षण के इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, पर्यवेक्षक, निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

इंडिगो रिवाइंड : मूड इंडिगो 2024 का समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आईआईटी बॉम्बे, मुंबई : इंडिगो रिवाइंड ने मूड इंडिगो 2024 का …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com