ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेल प्रबंधक ने गोण्डा ज. पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोण्डा : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल द्वारा शुक्रवार गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर परिचालनिक संरक्षा एवं सुरक्षा तथा उन्नत यात्री सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के आरम्भ में मंडल रेल प्रबंधक अग्रवाल ने गोण्डा जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, एक्सलेटर, स्टेशन प्लेटफार्म, पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया तथा खानपान स्टालों पर खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट, साफ सफाई सहित उचित गुणवत्ता के खाद्य पदार्थो की बिक्री कोे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् मण्डल रेल प्रबंधक ने आर.आर.आई पैनल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों के समयपालन और संरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रेल यात्रियों की संतुष्टि रेल प्रशासन के लिए सर्वोपरि है जिसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेशन परिसर, विशेष तौर पर फुट ओवर ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। स्टेशन प्लेटफार्मो पर स्थित खानपान स्टालों पर प्रदर्शित खाद्य पदार्थो की सूची के अनुसार सभी उत्पादों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के आदेश दिये। इसी क्रम में अग्रवाल ने स्टेशन परिसर एवं वहॉ स्थित यूरिनल एवं शौचालयों की नियमित समय अन्तराल पर साफ-सफाई करवाने तथा संबंधित सुपरवाइजर्स को उसकी नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/कोचिंग, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोण्डा, एरिया मैनेजर/गोण्डा व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थिति थे।

Loading...

Check Also

इंडिगो रिवाइंड : मूड इंडिगो 2024 का समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आईआईटी बॉम्बे, मुंबई : इंडिगो रिवाइंड ने मूड इंडिगो 2024 का …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com