ब्रेकिंग:

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की 11 शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन शिक्षिकाओं में सुश्री रीना राणा, सुश्री नम्रता शुक्ला, सुश्री नीतू ट्रिम, सुश्री हुमा जफर, सुश्री रिम्मी कोहली, सुश्री प्रियंशा चन्द्रा, सुश्री श्वेता भटनागर, सुश्री वर्षा सिन्हा, सुश्री मरियम हुसैन, सुश्री हेमा शर्मा एवं सुश्री पूजा राय शामिल हैं। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस शिक्षिकाओं सुश्री प्रियंशा चन्द्रा एवं सुश्री रिम्मी कोहली ने गणित, सुश्री रीना राणा एवं सुश्री मरियम हुसैन ने इंग्लिश, सुश्री श्वेता भटनागर एवं सुश्री वर्षा सिन्हा ने साइन्स, सुश्री हुमा जफर एवं सुश्री पूजा राय ने अर्ली चाइल्डहुड एजूकेशन एवं सुश्री नम्रता शुक्ला, सुश्री नीतू ट्रिम एवं सुश्री हेमा शर्मा ने जनरल पेडागाजी में शिक्षण प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब ये शिक्षिकायें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करेंगी। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सेंटा टीचिंग टेस्ट अपने आप में देश भर के शिक्षकों के लिए शिक्षण उत्कृष्टता का प्रमाण है, जिसे पूरे देश में सराहा जाता है। सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है।

Loading...

Check Also

कुम्भ में विश्व की सबसे ऊंचाई पर बने ‘चेनाब रेल ब्रिज माडल’ है रेल प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, महाकुम्भ नगर : प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 डबल इंजन सरकार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com