ब्रेकिंग:

वैलेंटाइन्स डे अभिनेत्रियों राधिका मुथुकुमार और दीक्षा धामी ने प्रेम की खूबसूरती को किया बयां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : वैलेंटाइन्स डे अपनों के प्यार, साथ और दिल से जुड़े रिश्तों का जश्न मनाने का दिन है। ऐसे में शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ और ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ की अभिनेत्रियां राधिका मुथुकुमार और दीक्षा धामी ने प्यार से जुड़े अपने भाव को साझा किया। एक ओर राधिका ने प्यार के सही अर्थ को समझाया वहीं दीक्षा ने प्यार बांटने की खूबसूरती को बयां किया।

‘मैं दिल तुम धड़कन’ में वृंदा की भूमिका निभा रहीं राधिका मुथुकुमार ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, “प्यार को व्यक्त करना एक खूबसूरत एहसास है। ठीक उसी प्रकार जैसे ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो में वृंदा के लिए प्यार का मतलब ही उनका बेटा कान्हा है। उनके लिए कान्हा उसकी पूरी दुनिया के समान है और यही प्यार की शक्ति है। यह प्यार एक रिश्ते तक सिमित नहीं है। फिर चाहे वह पति पत्नी, माँ-बच्चे, माता-पिता या अन्य किसी रिश्ते में हो। निजी जीवन में मेरे आसपास मौजूद सभी लोग मेरे लिए बहुत ख़ास हैं। रही बात मेरे जीवनसाथी की तो मेरी अरेंज मैरिज है, लेकिन हमारे बीच का प्यार बहुत अनमोल है। हम सिर्फ पति-पत्नी नहीं, बल्कि एक बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और यही हमारे रिश्ते को अटूट बनाता है। मुझे पता है कि वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं और यही मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। रिश्ते में दोस्ती होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हम इस वैलेंटाइन्स डे पर कोशिश करेंगे कि एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताएं जो आजके समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।”

बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में चैना की भूमिका निभाने वाली दीक्षा धामी ने कहा, “जिस तरह ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में मेरा किरदार चैना अपनी महक से दूसरों का जीवन खुशनुमा करती है और हमेशा दूसरों के बारे में सोचती है, उसी प्रकार मैं भी हमेशा अपने आसपास के लोगों को हमेशा खुश रखने की कोशिश करती है। यह दिन केवल एक रिश्ते के इर्द-गिर्द नहीं घूमता। प्यार किसी व्यक्ति से ही नहीं, बल्कि किसी पालतू जानवर या किसी विशेष स्थान से भी हो सकता है। इस दिन मैं अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को फूल देकर उनका दिन बनाने की प्लैनिंग कर रही हूं, फिर चाहे वो मेरे शो के सेट पर मौजूद मेरी कास्ट और क्रू के लोग क्यों न हो। यह दिन आपके दिल के सच्चे भाव को साझा करने का समय है। इसलिए प्यार करिए और प्यार बांटिए। आप सभी को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ!”

देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ और ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे और 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Loading...

Check Also

माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कुशल यात्री प्रबंधन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महाकुंभ-2025 के अंतर्गत महत्वपूर्ण पर्व दिवसों पर किये जाने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com